यह कविता मेरी स्वरचित कविता है। मैं यहाँ जो भी कविता व कहानी लिखती हूँ वह मौलिक है। इस रचना के माध्यम से मैं एक लड़की की व्यथा कहना चाहती हूँ कि उनकी स्थिति कैसी है वह कैसा महसूस करती है । वह सोचती है कि ” मैं” क्या हूँ, मेरा अस्तित्व क्या है। आशा है कि आप सभी को यह पसंद आएगी।

मैं वह तारा हूँ जो सबको दिखता है ।
देखते ही देखते वह अंबर में कहीं छुप जाता है ॥
मैं वह पंछी हूँ जिसका आज यहाँ है बसेरा ।
उसको भी नहीं मालूम कल कहाँ होगा सवेरा ॥
मैं वह फूल हूँ जो पेड़ से जुदा हो जाता है ।
किस माला में बंधेगा उसको अहसास नहीं ॥
मैं वह बहती धारा हूँ जिसका कोई किनारा नहीं ।
कहाँ जाकर मिलेगी किसी को कुछ पता नहीं ॥

म
मैं वह पतंग हूँ जो दिखती है आकाश में ,
लेकिन उसकी डोर होती है किसी ओर के हाथ में ।
मैं वह दूटा पत्ता हूँ दिशा जिसकी पता नहीं,
उड़ा चला जाता है जिस तरफ हवा ले जाती है ।
मैं वह पंथी हूँ जिसका कोई ठिकाना नहीं ,
किसको क्या सुनाए हम दुख ही जीवन की व्यथा रही ।
मैं वह प्रश्न हूँ जो निरुत्तर है
अरमान बह गए पानी में यही मेरी कहानी है।
उमंग है न कोई आशा ! न कोई अभिलाषा
मिलती हमेशा निराशा , यही जीवन की परिभाषा है ।
..... डाॅ . मानवती निगम
म
द
म
उ
म
क
म
ल
म
उ
म
क
म
अ
उ
म
… डSearchSearch
Nice